
What is Thyroid (थायराइड क्या होता है?)
Thyroid is a large ductless gland (Endocrine system) situated in the neck which secretes hormones, that regulating growth and development through the rate of metabolism.
How the Thyroid Gland Work
The thyroid is part of the endocrine system, it made up of glands that produce, store, and release hormones into the bloodstream so the hormones can reach the body’s cells.
By uses iodine from the foods you eat to make thyroid gland two main hormones:
- Triiodothyronine (T3)
- Thyroxine (T4)
Thyroid की समस्या पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक पाई जाती है, हर 10 Thyroid के मरीजों में से 8 महिला होती हैं तथा वजन बढ़ने का मुख्य कारण Thyroid समस्या भी है
इससे नींद ठीक से ना आना, cholesterol period का time पर ना आना, heart rate बढ़ना, अवसाद, तनाव आदि परेशानियां होती है, thyroid gland से Thyroxine का स्त्राव होता है यहां हार्मोन हमारे metabolism की दर को संतुलित रखता है थायराइड हार्मोन का स्त्राव जब imbalance होता है तो शरीर मै अनेक प्रकार की कार्य प्रणालियों मै असंतुलन उत्पन्न हो जाता है
थाइरोइड विकार दो प्रकार के होते हैं
- Hypothyroidism – thyroid hormones का कम होना
- Hyperthyroidism – thyroid hormones बढ़ना
Subclinical Hyperthyroidism
subclinical hypothyroidism में TSH का level 3 से 3. 5 mlU/l तक बढ़ जाता है, Thyroxine का स्तर सामान्य स्तर के भीतर हो तो यहां संदर्भ subclinical hypothyroidism होने की तरफ संकेत है
mild hypothyroidism इस condition के अंदर TSH का स्तर 5.5 – 10 mlU/l होता है T4 level सामान्य रहता है, TSH के स्तर का बढ़ना, Thyroid अधिक T3 जारी करने के लिए उत्तेजित करता है autoimmune thyroiditis के कारण mild hypothyroidism होता है इसके प्रमुख लक्षण थकान, वजन बढ़ना, fluid retention इत्यादि होते हैं
Moderate hypothyroidism
माइल हाइपोथायरायडिज्म में TSH level 10-20 mlU/l होता है T3 and T4 level low रहता है, महिलाओं में moderate hypothyroidism and mild hypothyroidism होने की संभावना अधिक रहती है महिलाओं में इसके कारण गर्भपात और भ्रूण मृत्यु की संभावना रहती है
Myxedema coma
यदि hypothyroidism का treatment नहीं किया जाएगा तो बढ़कर Myxedema coma मै बदल जाएगा, यह एक बहुत ही खतरनाक disease है, इसके अंतर्गत थायराइड हार्मोन का बहुत ही कम उत्पादन होता है इस स्थिति के कारण ठंडा मौसम, surgery आदि परिस्थितियों को सहने में असमर्थ होता है
थायराइड की समस्याएं क्या होती हैं? / Thyroid Problems in Hindi?
शरीर की सभी metabolic activity को थाइरोइड ग्लैंड से निकलने वाले हारमोंस प्रभावित करते है, इन hormones के imbalance के कारण अनेको रोग उत्पन्न होते है !
मुख्यतः 2 प्रकार के hormonal imbalance body में पाए जाते है-
Hyperthyroidism
Hypothyroidism
hormonal imbalance का कारण–
गलत आहार (wrong food)-
गलत आहार hormonal imbalance का कारण बन सकता है, उचित मात्रा में संतुलित भोजन करना चाहिय! आयोडीन की भरपूर मात्रा हो ऐसे खाद्य-पदार्थों को भोजन में शामिल करना चाहिए
सबसे ज्यादा आयोडीन समुद्री जीवों में पाया जाता है। समुद्री शैवाल, समुद्र की सब्जियों और मछलियों में iodine की भरपूर मात्रा होती है।
डायराइड फंक्शन में बढ़ोतरी के लियें कॉपर और आयरन युक्त आहार के सेवन करना लाभकर होता है !
थायराइड के मरीजों को गाय का दूध भी पीना चाहिए।
थायराइड फंक्शन में वृद्धि के लिए नारियल का तेल भी उपयोगी है ! सब्जी बनाते वक्त नारियल तेल का प्रयोग किया जा सकता है।
थायराइड के रोगी इन खाद्य-पदार्थों को न खायें
जो खाद्य-पदार्थों सोया और उससे बने है उनका सेवन बिलकुल मत कीजिए।
थायराइड ग्रंथि को जंक और फास्ट फूड प्रभावित करते हैं। इसलिए फास्ट फूड का सेवन ना करे |
थायराइड फंक्शन को ब्राक्कोली, गोभी जैसे खाद्य-पदार्थ कमजोर करते हैं तथा इनका सेवन न करने|
-
तनाव (stress)
hormonal imbalance का कारण एक कारण Physically और mentally stress भी है अधिक तनाव इतना प्रभावी होता है की यह body के hormones को पूरी तरह से change कर देता है!
-
विषाक्त पदार्थ (toxins)
न केवल खाने पीने के माध्यम से बल्कि विषाक्त पदार्थ pollution और दवा के मध्यम से भी हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं | toxins जब हमारे body में प्रवेश करते है तो सबसे ज्यादा लीवर पर effect डालते है high toxins के कारण लीवर overloaded हो जाता है जिसके estrogen का level बढ़ने लगता है और hormone का balance बिगड़ने लगता है |
-
उम्र बढ़ना (ageing)
hormonal imbalance का एक कारण बढती हुई उम्र भी है, जैसे जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ते जाती है estrogen और progesterone hormone में कमी होने लगती है progesterone का स्तर estrogen की तुलना में जल्दी गिरता है | यही अंतर hormonal imbalance का कारण होता है |
- थायराइट की समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि के कारण भी होती है।
- रजोनिवृत्ति में असमानता भी थायराइड का कारण बनती है।
- थाइराइड से ग्रस्त मरीजों को थाइराइड फंक्शन टेस्ट करना चाहिए।
Symptoms of thyroid
Symptoms of Hyperthyroidism
T3 and T4 हार्मोन की अधिक मात्रा- का मुख्य कारण high metabolic rate है hyper metabolic वह condition है, जिसके अंतर्गत heart rate, high blood presser, weakness का अनुभव हो सकता है-
भूख में वृद्धि
घबराहट
बेचैनी
ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता
दुर्बलता
नींद ना आना
अनियमित दिल की धड़कन
बालों का दुर्बल होना
पुरुषों में स्तन का विकास
बाल झड़ना
चक्कर आना सांस लेने में कठिनाई
बेहोशी !
Nice